बिजनौर, दिसम्बर 17 -- मंगलवार की प्रातः से पड रहे कोहरे ने बुधवार को भी अपना रोद्र रूप दिखाया। मंगलवार की शाम 4:00 बजे से ही कोहरा आना शुरू हो गया था। रात को इतना घना कोहरा हो गया कि दृश्यता शून्य हो गई। सामने का कुछ दिखाई नहीं दिया। जो लोग मुरादाबाद हरिद्वार रोड, नूरपुर रोड, ठाकुरद्वारा रोड पर जा रहे थे। दृश्यता कम होने के कारण रास्ते में ही वाहन रोक कर खड़े हो गए। वाहनों का आना जाना लगभग बंद हो गया और ट्रैफिक रुक गया। कोहरे के कारण रात भर पाला पड़ता रहा। सुबह बुधवार को बच्चे ठंड से कांपते हुए। अपने विद्यालय में गए जिससे उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बच्चों के अभिभावक चिंता ग्रस्त नजर आए। मुरादाबाद रोड, ठाकुरद्वारा रोड पर ट्रैफिक के चलते दुर्घटना का लगातार डर बना रहा। माध्यमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्राइमरी विद्यालय...