मुंगेर, जनवरी 9 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। बिहार में घने कोहरे और ठंड का प्रकोप दिनों बढ़ रही है। ऐसे में जहां जन-जीवन बेहाल है, वहीं ट्रेनों को भी परिचालन के दौरान झटका पर झटका लगना शुरू हो गया है। ट्रेनें रेंग रेंग कर चल रही है, तथा इनकी रफ्तार धीमी हो गयी है। यही कारण है कि दिल्ली, मुम्बई और हावड़ा रूट से आने वाली अधिकांशत: ट्रेनें घंटों विलंब से जमालपुर पहुंच रही। यात्रियों को यात्रा चार से पांच घंटे अधिक करनी भी विवशता बनी है। वहीं ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन के प्लेटफार्म पर इंतजार करना मजबूरी है। पछुआ के सर्द हवाओं के बीच इंतजार कष्टदायक हो गया है। गुरुवार को हाई स्पीड वाली ट्रेन नंबर 20502 आनंदविहार अगरतला राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 5 घंटे विलंब से आयी है। इसी तरह ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 7 घं...