अयोध्या, दिसम्बर 11 -- मवई,संवाददाता। धुंध और घने कुहासे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है। मवई चौराहे पर हाल ही में हुए भीषण हादसे के बाद सीओ रुदौली आशीष निगम ने हाईवे सुरक्षा को लेकर ऑपरेशन सेफ कॉरिडोर की शुरुआत करते हुए गुरुवार को सघन निरीक्षण अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान सीओ ने सर्किल क्षेत्र से गुजरी हाइवे पर आठ ब्लैक स्पॉट का चिन्हीकरण कर हादसों को रोकने के लिए एनएचआई के अफसरों व थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिए। सीओ आशीष निगम ने एई एनएचएआई शाहबाज,चीफ कॉन्ट्रैक्टर विनोद मिश्रा,मवई एसओ सुरेश पटेल और पटरंगा एसएचओ शशिकांत यादव के साथ उन सभी स्थानों का औचक दौरा किया जिन्हें ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। चिन्हित किये गए स्थलों में रौजागांव चीनी मिल कट,गनौली कट,चौकी हाइवे के...