मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- गायघाट, एक संवाददाता। मैठी टोल के पास बुधवार को घने कुहासे में हनुमान कट पर एक साथ चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी ट्रक चालक पंजी मोहम्मद घायल हो गया। सूचना पर एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को अस्पताल भेज दिया। असम से ट्रक पर बांस लेकर चालक उत्तराखंड जा रहा था। बताया जाता है कि मैठी टोल के पास पहले से दो ट्रक खड़े थे। इस दौरान दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे कंटेनर ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इसी बीच पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक तथा मालवाहक मैजिक वाहन टकरा गए। मैजिक का चालक बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे तक एनएच-27 पर अफरा-तफरी मची रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मैठी हनुमान कट पर टोल कर्मियों द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर टोल वसूली क...