आगरा, जून 5 -- जनपद में दोहपर के बाद हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है। गुरूवार की सुबह से ही मौसम एक दम साफ था। दोपहर तक चटख धूप भी निकली लेकिन आचानक आसामन में घने बादल छाना शुरू हो गए। देखते ही देखते गरज के बाद बारिश शुरू हो गई। करीब 15 मिनट की बारिश व तेज हवा के चलते तापमान चार डिग्री गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस रह गया। जिससे लोगों को दोपहर के समय भी उसमभरी गर्मी से राहत मिली। न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री कम हुआ है। गुरूवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा है। मौसम विभाग ने गत बुधवार को गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था लेकिन बारिश गुरूवार की दोपहर हुई। स्थानीय लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद थी, लेकिन बारिश मात्र 15 मिनट क...