बिजनौर, जनवरी 1 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव घनुवाला में खेत में कथित रूप से धार्मिक चिह्न लगाए जाने की सूचना से गुरुवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। एक पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया। सूचना पर एएसपी सिटी डा. कृष्णगोपाल सिंह व सीओ सिटी संग्राम सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से वार्ता की। इसके बाद दोनों पक्षों से वार्ता के बाद समझौता हो गया। शहर कोतवाली के गांव घनुवाला निवासी नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी कृषि भूमि गांव के ही मोहन, विनोद और दिनेश को ठेके पर दे रखी है। तीनों भाई ईसाई धर्म अपना चुके हैं और कुछ समय पहले ऋषिकेश से लौटकर आए हैं। नरेंद्र का आरोप है कि 25 दिसंबर को उक्त परिवार द्वारा ईसाई धर्म से जुड़ा एक कार्यक्रम कराया गया था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए टेंट हटवा दिया था। इस मामले ...