धनबाद, सितम्बर 6 -- अलकडीहा। बीसीकेयू के बैनर तले घनुडीह कोलियरी में शुक्रवार को बैठक की गई। इस दौरान एरिया नौ के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पासवान,सह केंद्रीय सचिव तुलसी रवानी और देवरंजन दास के देखरेख में घनुडीह कोलियरी शाखा कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मेवा लाल बेलदार, उपाध्यक्ष निर्मल कुमार बाउरी, सचिन राजाराम पासवान, सहसचिव रविंद्र राम, संगठन सचिव राजीव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष देवेंद्र राम, के अलावे कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सफल रजवार, फागु मांझी, नरेश निषाद, सुधीर गोप, महेश्वर भुइया आदि शामिल थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...