बांका, अगस्त 11 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क यूनियन योजना अंतर्गत तारापुर जिलानी पथ से घनुआं ग्रामीण पथ में चल रहे कार्य में ग्रामीणों ने संवेदक पर घटिया कार्य करने का आरोप लगाया है। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए ठेकेदार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि इस ग्रामीण पथ का निर्माण 12 वर्ष पूर्व किया गया था। जो काफी जर्जर हो गई थी। जिसमें दर्जनों बड़े-बड़े गड्ढे की वजह से वाहनों की तो दूर ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। एक दशक बाद जब इस सड़क का ग्रामीण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग, बांका द्वारा शुरू किया गया है। तो इसके निर्माण कार्य के नाम पर सड़क के गड्ढे को भरकर नाम मात्र का मेटल डालकर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है। पूरे सड़क में मिट्टी की वजह से दलदल बना हुआ ह...