देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर। नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 23 के झौंसागढ़ी देवघर दुमका रोड अग्रहरि आश्रम के पास घनी आवासीय क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने से रोकने के लिए मंगलवार को मोहल्लेवासियों ने डीसी को मांगपत्र सौंपा। घनी आवासीय क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खुले इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। डीसी को दिए गए मांग पत्र में मोहल्ले वासियों में परशुराम कुमार गुप्ता, पिता स्व.काशी प्रसाद गुप्ता, आसाम एक्सेस रोड मंदिर मोड़ के पूरब गंगा हार्डवेयर के सामने अनंतानंद झा के बगल मकान में शराब की दुकान खोला जा रहा है। मांग पत्र में यह भी जिक्र है कि हमलोग कामकाज के सिलसिले में घर से दूर रहते हैं। घर के निकट घनी आबादी वाले क्षेत्र में शराब की दुकान खुल जाने से आने वाले दिनों में होने वाली परेशानियों से चिंतित हैं। सभी मोहल्लावासी, गुप...