दरभंगा, मई 21 -- शहर के बीचोंबीच वार्ड नंबर 11 में लालबाग मोहल्ले के सत्तो बाबू फुलवारी टोला तक पहुंचने के तो कई रास्ते हैं, लेकिन सड़क पर अतिक्रमण के कारण दिन में लोगों का आवागमन मुश्किल हो जाता है। चारपहिया वाहनों की बात छोड़िए, बाइक से जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह तब है जब यहां से नगर निगम का मुख्यालय मुश्किल से आधा किलोमीटर के फासले पर मौजूद है। यह मोहल्ला घनी आबादी के साथ ही चारों तरफ छोटी-बड़ी दुकानों से घिरा हुआ है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सुबह 10 बजे से पहले रोड पर ठेला-रिक्शा पार्क रहता है। इसके बाद रात 10 बजे तक मार्केट खुले रहने से कई दुकानदारों के वाहन एवं दुकान के सामान रोड पर रखे रहते हैं। ऐसे में यदि मोहल्ले से किसी को इमरजेंसी में चार चक्का गाड़ी से किसी को हॉस्पिटल तक पहुंचाने की जरूरत पड़ती है...