बोकारो, जनवरी 6 -- बोकारो। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले चाकुलिया गांव में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामिनी मिट्ठू देवी के लिखित शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मिट्ठू देवी के अनुसार वो घर में एक रूम में गोतनी के साथ सोई थी। सुबह नींद खुली तो दरवाजे का कुंडी बाहर से बंद था। शोर मचाने पर जब लोगों ने कुंडी खोला तो पाया कि उनके कमरे का ताला टूटा हुआ है। चोर गोदरेज व बक्सा तोड़कर चांदी का चैन, पायल, सोने का कानबाली, मंगलसूत्र व सात हजार नगद गायब था। चोरी के बाद चोर स्टील का बाक्सा कपड़ा घर से कुछ दूर एक खेत में फेंककर फरार हो गए। मिट्ठू देवी के घर इससे पहले भी चोरी की घटना कई बार घट चुकी है। इधर इसी गांव के रवि दास के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 17 हजार न...