मुंगेर, जुलाई 24 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में एनएच 80 के चौड़ीकरण का काम अंतिम चरण में है। लेकिन अबतक ब्रह्मस्थान से लेकर महेशपुर तक सड़क किनारे नाला नहीं बनाया गया है। नाला का निर्माण नहीं कराये जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने कहा कि नाला नहीं रहने से बारिश होने पर जलजमाव से आवागमन में परेशानी हो रही है। बरियारपुर- मुंगेर मुख्य मार्ग में ब्रह्मस्थान से लेकर महेशपुर तक एनएच 80 पर करीब तीन किलो मीटर तक नाला नहीं बनाये जाने पर ब्रह्मस्थान गांव के ग्रामीण डॉक्टर संजय कुमार शर्मा ने कहा कि यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है। लेकिन नाला नहीं बनाया गया है। पानी सड़क पर जमा हो जाता है। धर्मेंद्र गुप्ता, पवन कुमार ने बताया कि बारिश होने पर पानी सड़क पर जमा हो जाता है। ग्रामीण विजय सिंह, राजीव कुमार, मनोज कुमार, मनीष कुमार आदि ने...