संभल, जून 7 -- शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में ज्वलनशील पदार्थों से संबंधित मैंथा ऑयल फैक्ट्रियों के संचालन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। अग्निशमन विभाग की सिफारिश पर उप जिलाधिकारी डॉ. वंदना मिश्रा ने क्षेत्र की 8 मैंथा इकाइयों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर इकाई को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं चंदौसी की 13 मैंथा इकाइयों को भी नोटिस दिए गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने 21 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी को भेजे पत्र और उसके बाद 3 जून 2025 को भेजे गए पत्र के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। इन इकाइयों के अग्निशमन सुरक्षा मानकों पर खरे न उतरने और रिहायशी क्षेत्र में तंग गलियों में संचालित होने को देखते हुए किसी भी भविष्य की दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। एसडीएम ने संभल के श्री श्यामजी इंटरप्राइजेज, जफर कैमिकल्स...