प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। घनी आबादी के आसपास हादसा रोकने के लिए ट्रांसमिशन ने 100 किलोमीटर तक एचटी लाइन के तार के नए ट्रैक पर शिफ्टिंग कराने को मंजूरी दी है। निगम की ओर से तीन माह के भीतर काम पूरा कराने का लक्ष्य तैयार किया गया है। वाराणसी ट्रांसमिशन की ओर से जनपद के अधीक्षण अभियंता के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। सदर डिवीजन में दहिलामऊ, रूपापुर,आसपुर देवसरा,गड़वारा, रानीगंज डिवीजन के नगर, बलिकरनगंज, कुंडा डिवीजन में नगर, बहोरिकपुर, लालगंज डिवीजन में नगर, रानीगंज अजगरा सहित कुल नौ विद्युत उपकेंद्र के आसपास घनी आबादी, मकान की छत के उपर से गुजरे एचटी लाइन हटाने की तैयारी है। विद्युत निगम के अफसरों की ओर से कराए गए सर्वे में बताया गया है कि भुपियामऊ ट्रांसमिशन से दहिलामऊ उपकेंद्र को आने वाली 33 केवीए की मेन लाइन बीच...