संभल, जुलाई 12 -- शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में नियमों को ताक पर रखकर चल रहीं डेयरियों और मेंथा फर्मों पर शुक्रवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी दोपहर में थाना पुलिस के साथ औचक निरीक्षण पर निकले और 11 डेयरियों की जांच की। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि कई डेयरियां तंग गलियों में चल रही थीं, जिनसे स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों पर खतरा बना हुआ है। इसके बाद टीम मेंथा क्रिस्टल इकाइयों की ओर बढ़ी, जहां और भी चौंकाने वाले खुलासे हुए। सिटी मजिस्ट्रेट की टीम जब धर्म केमिकल और सूर्या केमिकल फर्मों पर पहुंची तो दोनों ही बाहर से बंद थीं। मगर जब दरवाजे खुलवाए गए तो अंदर संपूर्ण संचालन जारी मिला। यह फर्में घनी आबादी में स्थित हैं, जहां आग लगने जैसी घटना पर न तो कोई फायर सेफ्टी प्लान है और न ही दमकल वाहन के पहुंचने की...