फिरोजाबाद, मार्च 11 -- नगर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में सोमवार को सिल्वर पाउडर बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। कई दमकल मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने पाउडर से काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। द्वारिकापुरी स्थित कृष्णा एंटरप्राइजेज सिल्वर मिक्सिंग प्लांट में दोपहर अचानक आग लग गई। लोगों का कहना है कि वहां रखे सिलेंडरों में धमाका होने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। फैक्ट्री ने आग का पता चलते ही पांच दमकल मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने वहां के लोगों को हटाया। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...