सोनभद्र, अक्टूबर 12 -- घोरावल, हिंदुस्तान संवाद। आगामी दीपावली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए तहसील प्रशासन ने सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया है। पटाखा की दुकानों की व्यवस्था एवं खाद्य सामग्रियों पर विशेष कर मिठाई की दुकानों पर मिलावट की रोकथाम के लिए गोपनीय जांच टीम गठित की गई है। उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष त्रिपाठी ने बताया कि पटाखा की बिक्री खुले मैदानों में होगी। घनी आबादी में दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पटाखा की दुकानों में तीन मीटर की दूरी का पालन कराया जाएगा। दुकान घनी आबादी से 50 मीटर दूर रखे जाएंगे, पूर्व से चिन्हित खुले मैदानों पर ही दुकान लगेगी। आवागमन के लिए पर्याप्त रास्ता की व्यवस्था होनी चाहिए। दुकान के पास रेत एवं बाल्टी भरी हुई पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर...