मथुरा, दिसम्बर 19 -- थाना कोतवाली अंतर्गत लाला गंज, भरतपुर गेट स्थित मकान से दिन-दहाड़े लाखों रुपये के जेवर, नकदी चोरी हो गयी। पीड़ित का आरोप है कि चोरी घटना सीसी टीवी में कैद हो गयी है। महिला चोरी करके जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर चोरी करने वाले की तलाश कर रही है। भरतपुर गेट स्थित लाला गंज निवासी कृष्ण कांत चतुर्वेदी ने थाने तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि 16 दिसंबर दोपहर 12.25 बजे वह व उसका भाई चंद्रकांत अपने कार्य से घर से बाहर गये थे। मां अनीता व भाई की पत्नी वैष्णवी घर पर मौजूद थी। आरोप है कि दोपहर को मां और भाभी ठंड के चलते छत पर धूप में चली गयीं थी। आरोप है कि तभी पीछे से मकान का दरवाजा खोल अज्ञात महिला अपने दो बच्चों के साथ घर में घुस गयी। वहां अलमारी से करीब पांच तोले सोने का हार, दो अंगूठी, दो चूड़ी, कनफूल, लॉकेट, गिन्नी और च...