बरेली, सितम्बर 29 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के बीचों बीच घनी आबादी में अवैध रूप से गैस रिफलिंग का की जा रही थी। इसकी जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी मनीष सिंह को हुई तो टीम भेज कार्रवाई के निर्देश दिए। सूचना पर पहुंची टीम को मौके से 24 सिलेंडर मिले हैं। आरोपी के खिलाफ सुभाष नगर थाने में केस दर्ज कराई गई है। जिला पूर्ति अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि करगैना के चित्रगुप्त कॉलोनी में राहुल सक्सेना नाम का युवक घनी आबादी के बीच अवैध रूप से गैस रिफलिंग का काम कर रहा है। कार्रवाई के लिए एआरओ विवेक श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक शिखा तिवारी, वरिष्ठ सहायक आशीष शंखधार की संयुक्त टीम बनाकर भेजा। छापेमारी में टीम को मौके पर 24 गैस सिलेंडर मिले। इसमें 18 भरें व छह खाली सिलेंडर थे। एसओ ने जिले में कहीं भी रिफिलिंग, जमाखोरी आदि ह...