रामपुर, जून 2 -- बिजली विभाग द्वारा टांडा-बाजपुर रोड समेत मुख्य बाजार में खुले में रखे ट्रांसफार्मर बड़ी दुघर्टनाओं का कारण बन सकते हैं। कस्बे में बाजपुर-मुरादाबाद मार्ग पर पुलिस चौकी के लिए जाने वाले मार्ग पर बिजली पॉल पर खुले में तीन ट्रांसफार्मर रखे हैं। नगर पंचायत दढ़ियाल में बिजली विभाग द्वारा टांडा-बाजपुर मार्ग समेत मुख्य बाजार में खुले में रखे ट्रांसफार्मर बड़ी दुघर्टनाओं का कारण बन सकते हैं। कस्बे में बाजपुर-टांडा मार्ग पर पुलिस चौकी के लिए जाने वाले मार्ग पर बिजली पॉल पर तीन ट्रांसफार्मर रखे हैं। जिसके पास कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर ठेली तथा रेहड़ी लगाकर सामान भी बेचते रहते हैं। इस ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड के चलते फॉल्ट होना आम बात हो गई है। आए दिन बिजली तार जलकर टूट जाते हैं जिससे भयानक रूप में चिंगारी निकलती हैं। वहीं, काशीपुर मार्...