नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- उत्तम नगर में नजफगढ़ नाले के किनारे विकसित किए जाने वाले अटल गार्डन का शिलान्यास शनिवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि घनी आबादी के बीच आकार लेता यह गार्डन शहर की सांसों में हरियाली घोलेगा, प्रदूषण के बोझ को हल्का करेगा और नागरिकों को अत्याधुनिक जन सुविधाओं के साथ सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित सार्वजनिक स्थान प्रदान करेगा। उत्तम नगर विधानसभा के लिए अटल गार्डन एक 'लाइफलाइन' के रूप में विकसित होगा। यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी और देसी प्रजातियों के पेड़ लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। यह पार्क क्षेत्र के लाखों निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुविध...