सोनभद्र, नवम्बर 12 -- विंढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी ब्लाक के सलैयाडीह गांव स्थित इंडियन बैंक रोड पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि एयरटेल और जिओ के टावर के पास रेलवे लाइन किनारे से गुजरने वाली ग्यारह हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन को घनी आबादी के ऊपर से ले जाया जा रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण नीरज कुमार ने कहा कि पहले से ही वहां एलटी लाइन लगी हुई है, उसके ठीक ऊपर से तीन फेज की नग्न (बिना कवर) तार डाला जा रहा है, जो कई घरों की छतों के उपर से जा रहा है। कहा कि यह काम बिजली विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को बुलाया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने थाना प्रभारी विंढमगंज को लिख...