लोहरदगा, जनवरी 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर क्षेत्र के बुच्चन गली सहित लगभग सभी वार्डों में स्लैब विहीन नालियां हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। नालियों पर न तो स्लैब लगाए गए हैं और न ही सुरक्षा रेलिंग, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। घनी आबादी वाले इलाकों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हर दिन खतरे के साए में जीने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नालों के आसपास चेतावनी बोर्ड, खतरे के निशान तक नहीं लगाया गया है। रात के समय या बारिश के दौरान स्थिति और भी भयावह हो जाती है। बारिश में नाले का जलस्तर तेजी से बढ़ जाता है, जिससे फिसलन और गहराई दोनों बढ़ जाती हैं और हादसे की आशंका भी कई गुना बढ़ जाती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नालों की नियमित सफाई और निगरानी नही होती है जिससे नालियों में सालों भर कचरा जमा रहता है, बुच...