लखीसराय, जनवरी 22 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। शहर में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमराती नजर आ रही है। घनी आबादी वाले इलाकों के बीच खुलेआम कचरा डंप किया जा रहा है, जो सीधे तौर पर लोगों के जीवन और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। हैरानी की बात यह है कि नगर परिषद अब तक शहर के लिए एक स्थायी डंपिंग यार्ड का निर्माण नहीं कर सकी है। डंपिंग यार्ड नहीं होने का बहाना बनाकर नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न खाली स्थानों, सड़कों के किनारे और रिहायशी इलाकों में कचरा फेंका जा रहा है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के वार्ड 26 की स्थिति भी इस कचरे की वजह से चिंताजनक बनी हुई है। यहां घनी आबादी के बीच कचरे का विशाल अंबार लगा हुआ है। रोजाना घरों से निकलने वाला कचरा, प्लास्टिक, सड़े-गले खाद्य पदार्थ और अन्य अपशिष्ट खुले मे...