लखीसराय, जनवरी 20 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। शहर की तस्वीर इन दिनों बदहाल होती जा रही है। घनी आबादी के बीच खुलेआम डंप हो रहा कचरा न सिर्फ लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है, बल्कि नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। डंपिंग यार्ड नहीं होने का हवाला देकर नगर परिषद शहर का कचरा जहां-तहां खाली जमीनों, सड़क किनारे, मोहल्लों के बीच और सार्वजनिक स्थलों पर डाल रही है। इसका सबसे भयावह उदाहरण वार्ड संख्या 22 में देखने को मिल रहा है, जहां आबादी के ठीक बीचों-बीच कचरे का विशाल अंबार लगा हुआ है। वार्ड 22 की संकरी गलियों और घरों के बीच जमा कचरे से इलाके में दुर्गंध फैल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह-शाम सांस लेना मुश्किल हो गया है। गर्मी के साथ कचरे से उठती बदबू और उसमें पनपते मच्छर, मक्खियां व आवारा जानवर लोगों के ल...