रुडकी, दिसम्बर 17 -- रुड़की। आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास केंद्र का बुधवार को क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने विद्यार्थियों से योग करने के परिणामों के बारे में भी बातचीत की। क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने सबसे पहले केंद्र में संचालित योग एवं कंप्यूटर की कक्षाओं का अवलोकन किया। प्रशिक्षण एवं कौशल विकास केन्द्र की निदेशिका ओमना तोमर ने केंद्र की प्रगति एवं संचालित गतिविधियों की आख्या भी प्रस्तुत की। वहीं उन्होंने योग व कंप्यूटर की कक्षाओं में आने वाले शिक्षार्थियों से वार्ता कर शिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए केन्द्र के सफल संचालन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि एकाग्रता और मजबूत इच्छा शक्ति से हम बड़े से बड़े लक्ष्य को सरलता स...