भदोही, दिसम्बर 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में घना कोहरा संग गलन सितम ढाना शुरू कर दिया है। घना कोहरा से सौ मीटर दूर वाले मकान भी स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा था। हाड़ कंपाने वाली ठंड में घार से बाहर निकले लोगों का शरीर कठुआने लग जा रहा था। कड़ाके की ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे के बाद हल्का धूप खिला तो लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली लेकिन शाम चार बजते ही सूर्यास्त हुआ नहीं कि अचानक गलन में इजाफ हो गया। मौसम विभाग की माने तो दिन का अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री तो रात्रि का न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री तक लुढ़क गया। दिन में बाइक सवारों का हाथ-पांव कठुआने लग जा रहा है। गुरुवार की सुबह घना कोहरा से सौ मीटर दूर के लोग दिखाई नहीं दे रहे थे। शाम चार बजते ही गलन इतना बढ़ जा रहा है कि लोग अलाव की तरफ बढ़ने लग जा रहे हैं...