फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 5 -- घना कोहरा बना काल, ट्रेन की चपेट में 9 गोवंश, मौत सुबह गोवंशों का झुंड रेलवे ट्रेक कर रहा था पार गोरखपुर एक्सप्रेस से टकरा गया गोवंशों का झुंड कमालगंज, संवाददाता। घने कोहरे ने सोमवार को नौ गोवंशों की जान ले ली। ट्रेन की चपेट में आने से नौ गोवंशों के टुकड़े टुकड़े हो गए। सुबह गोवंशों का झुंड रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था तभी गोरखपुर एक्सप्रेस से यह हादसा हो गया। हिंदूवादी संगठनों की सूचना पर पुलिस पहुंची और गोवंशो के शवों को गड्ढा खोदकर दफनाया गया। क्षेत्र में छुट्टा गोवंश जगह जगह घूम रहे हैं। रेलवे ट्रैक के किनारे यह अक्सर गोवंश के झुंड देखने को मिल जाते हैं। नगला दाउद में मंडी के पास सुबह तड़के गोवंशों का झंुड रेलवे ट्रैक को क्रास कर रहा था इसी बीच कानपुर की ओर जा रही गोरखपुर एक्सप्रेस से झुंड टकरा गया और इसकी च...