लखीसराय, दिसम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किए जाने के बाद लखीसराय में घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गुरुवार की सुबह से ही पूरा शहर कुहासे की मोटी चादर में लिपटा रहा। स्थिति यह रही कि सुबह 9 बजे तक दृश्यता बेहद कम हो गई और सड़कों पर चलना लोगों के लिए जोखिम भरा साबित हुआ। कोहरा इतना घना था कि बाइक सवारों और अन्य वाहनों को फोग लाइट जलाने के बावजूद आगे की सड़क स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही थी।घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, वहीं नौकरीपेशा लोग और कर्मचारी भी कार्यालय पहुंचने में परेशान नजर आए। कई जगहों पर लोग देर से घरों से निकले या फिर मजबूरी में यात्रा स्थगित करनी पड़ी। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए...