पीलीभीत, जनवरी 17 -- बीसलपुर। घने कोहरे में वृद्ध की बाइक रोड के किनारे खाई जा गिरी। जिससे वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रूरिया निवासी आजाद उर्फ सुशील चंद्र पुत्र जागन लाल 60 बाइक से अपने घर जा रहे थे। घना कोहरा होने के कारण उनकी बाइक रोड के किनारे खाई में जा गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। मामले की कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...