भदोही, जनवरी 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी शुक्रवार की सुबह शीतलहर की चपेट में आ गई। सुबह कोहरा इतना घना रहा की सौ मीटर के दूर वाले वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे। हालांकि सुबह 11 बजे धूप खिली तो लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह-शाम चल रही सर्द हवा से गलन में इजाफा होने लगा है। बढ़ते ठंड में आंख के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। बदलते मौसम में थोड़ी सी लापरवाही आंख रोगियों की दिक्कत बढ़ा सकती है। ठंड से बचाव को गर्म कपड़ा से पूरा शरीर ढंका रहता है लेकिन आंख हमेशा खुला होता है। ऐसे में विशेष सावधानी बरत तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है। क्योंकि धंुध में व्याप्त धूल आंखों में चुभती है जिससे एलर्जी होने लगता है। सर्दी में बच्चों और वृद्धों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। ठंड से आंख में सूजन आना व बाइक चलाते समय आंख से पानी गिरने लगता है। ...