गढ़वा, दिसम्बर 15 -- गढ़वा, हिटी। सोमवार को जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों तक घना कोहरा और शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। सुबह आठ बजे तक सूर्य भी घने कोहरे से ढका रहा। उसके बाद से थोड़ी धूप के कारण लोगों को राहत मिलने लगी। सुबह घने कोहरे के कारण वाहनों के परिचालन पर भी असर पड़ता। अधिसंख्य वाहनों की गति धीमी रही। वाहन चालक हेड लाइट जलाकर चल रहे थे। उधर कोहरे के कारण फसलों के भी नुकसान पहुंचने के डर से किसान चिंतित हैं। जिलातंतर्गत मेराल प्रखंड में घना कोहरा से फसल के साथ ही सब्ज़ी के फसल को नुक़सान हो रहा है। सबसे ज़्यादा आलू व टमाटर के फसल पर पड़ रहा है। प्रगतिशील किसान शिवनाथ कुशवाहा ने बताया कि कुहासा से आलू, टमाटर, मिर्च, बैंगन के फसल पर काफी असर पड़ता है। यही स्थिति रही तो सब्ज़ियों के पत्ते सुखने लगेंगे। सब्ज़ियों के फूल...