लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- गोला वन रेंज के घनापुरवा में तेंदुए की जोड़ी आबादी के पास दिखाई दी, जिससे लोगो मे हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने तेंदुए की तस्वीरें मोबाइल में कैद कर ली। घटना ब्लॉक बिजुआ के घनापुरवा और पहाड़ापुर के पास की है। सोएब अंसारी गुलरिया और विपिन चौहान गदियाना नाम के दो युवक गोला से एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। रात करीब ढाई बजे ग्राम पंचायत रुद्रपुर गुलरिया के मजरा घनापुरवा में उन्होंने तेंदुए की जोड़ी को देखा। दोनों युवकों ने तेंदुओं की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन में कैद कर लीं। यह क्षेत्र गोला वन रेंज के अंतर्गत आता है और गांव जंगल के किनारे स्थित है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में तेंदुए अक्सर दिखाई देते हैं। तेंदुए आमतौर पर मानव आबादी से दूर रहते हैं। हालांकि, कभी-कभी भोजन की तलाश में या अपने क्षेत्र की रक्षा ...