देहरादून, नवम्बर 18 -- नई टिहरी। घनसाली विधायक शक्तिलाल साह ने विधानसभा घनसाली के ज्वलंत मुद्दों पर जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार घनसाली विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं को पुख्ता करने के लिए तत्पर है। जिसके तहत सीएम ने पीएचसी पिलखी को सीएचसी का दर्जा दे दिया है। अब पीएचसी पिलखी में सीएचसी के तर्ज पर विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित 36 लोगों का स्टाफ तैनात होगा। भवन के लिए सीएम ने 14 करोड़ 83 लाख की राशि भी स्वीकृत कर दी है। इसके अलावा घनसाली में उप जिला अस्पताल बनाने की कवायद भी तेज कर दी गई है। जल्दी ही उप जिला अस्पताल भी बनाया जाएगा । इसे सीएम की घोषणा में शामिलकिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सभी से अपील है कि सकारात्मक रवैया अपनाए रखें, जल्दी ही घनसाली में स्वास्थ्य सेवाएं पुख्ता होंगी...