टिहरी, सितम्बर 9 -- घनसाली तहसील सभागार में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह एवं डीएम नितिका खंडेलवाल की मौजूदगी में विधानसभा के आपदा कामों को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में विधायक शाह ने कहा कि दैवीय आपदा राहत के काम तेजी से आगे बढ़ाए जाएंगे। आपदा प्रभावितों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा। प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों को लेकर सजग और संवेदनशील है। समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय विधायक शाह ने डीएम नितिका से कहा कि थार्ती, सरुणा, बढ़ियार कूड़ा के ग्रामीणों के विस्थापन को लेकर आवश्यक कार्यवाही कर स्थिति जल्द स्पष्ट की जाए। जिस पर डीएम ने बताया कि जियोलॉजिस्ट एवं राजस्व की टीम 15 दिन के भीतर सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा तत्पश्चात अग्रिम कार्यवाही तेजी से की जायेगी। क्षेत्रीय विधायक शाह ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को पी...