टिहरी, नवम्बर 8 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर भिलंगना ब्लॉक सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में घनसाली व बालगंगा तहसील के 38 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। शनिवार को घनसाली में आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी तथा उपस्थित आंदोलनकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर आंदोलनकारी लोकेंद्र दत्त जोशी ने कहा कि, आज जब हम उन दिनों को याद करते हैं, तो खुद को कहीं न कहीं ठगा महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, हमने जिस उत्तराखंड का सपना देखा था, वह आज दिखाई नहीं देता। जिन आदर्शों और उम्मीदों के लिए हमने जेलें भरीं, संघर्ष किया और कई साथियों ने शहादत दी, आज वह राज्य केवल भ्रष्ट नेताओं और अफसरों के लिए बन गया है। ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी ने सभी राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करते ...