टिहरी, नवम्बर 9 -- घनसाली क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच रविवार को जनता का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। आंदोलनकारी स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा घनसाली के विक्रम घणाता और अजय कंसवाल पिलखी में मोबाइल टावर पर चढ़ गए। दोनों ने क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों की स्थायी तैनाती, एम्बुलेंस सुविधा और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित न होने तक टावर से नीचे न उतरने की चेतावनी दी। रविवार को राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के मौके पर जहां पूरा प्रदेश उत्सव मना रहा है, वहीं घनसाली में स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को लेकर जनता सड़कों पर उतर आई। बीते एक पखवाड़े से पीएचसी पिलखी में चल रहे आंदोलन ने नाटकीय रूप ले लिया। जहां आंदोलनकारी विक्रम घणाता और अजय कंसवाल पिलखी में मोबाइल टावर पर चढ़ गए, वहीं जिपंस अनुज शाह, पुरुषोत्तम और स...