देहरादून, अक्टूबर 31 -- फोटो - भाजपा नेता चंद्र किशोर मैठाणी ने कहा बेलेश्वर और पिलखी में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल गढ़वाल, सिटी महत्वपूर्ण देहरादून, मुख्य संवाददाता। टिहरी जिले के विधानसभा क्षेत्र में घनसाली में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर भाजपा नेता चंद्र किशोर मैठाणी ने सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में चिकित्सकों की भारी कमी है, जिसके चलते ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को इलाज में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि हाल ही में क्षेत्र की दो महिलाओं की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। इन घटनाओं ने स्थानीय जनता में आक्रोश है। मैठाण...