टिहरी, नवम्बर 4 -- घनसाली क्षेत्र में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जनता का गुस्सा अब सड़कों पर उतर आया है। सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक मंच एवं चमियाला व्यापार मंडल के आह्वान पर मंगलवार को सभी सामाजिक, व्यावसायिक और जनसंगठनों ने मिलकर चमियाला से बेलेश्वर तक जनाक्रोश रैली निकाली। लोगों पर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका। मंगलवार को घनसाली के चमियाला-बेलेश्वर में आयोजित जनाक्रोश रैली में बड़ी संख्या में व्यापारियों, वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने रास्तेभर सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि, क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहद दयनीय है। डॉक्टरों की कमी, दवाइयों का अभाव और अस्पतालों में अव्यवस्था से आम जनता परेशान है। रैली ...