टिहरी, अक्टूबर 28 -- भिलंगना ब्लॉक की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ जनता का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव और लापरवाही के चलते क्षेत्र की अनीशा रावत, रवीना कठैत और पूरब सिंह की मौत से पूरे क्षेत्र में लोगों ने शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश जताया। स्थानीय लोगों ने टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर तीन घंटे तक चक्का जाम किया। जाम के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भिलंगना ब्लॉक के सीएचसी बेलेश्वर, पीएचसी पिलखी में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में बीते चार दिन से आंदोलन चल रहा है। मंगलवार को इसके विरोध में जन सैलबा उमड़ा। सैकड़ों लोगों ने टिहरी-घनसाली मार्ग पर चक्का जाम किया। प्रदर्शनकारियों का ...