टिहरी, फरवरी 23 -- घनसाली, संवाददाता। घनसाली में सामाजिक संगठनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर उनसे इस्तीफा मांगा। रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता नित्यानंद कोठियाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान से सब आहत हैं। कहा कि आज वक्त है हम सबको दलगत राजनीति से उठकर पहाड़ के लिए एकजुट होना चाहिए। कहा कि पहाड़ विरोधी बयान के लिए मंत्री को सरेआम माफी मांगकर मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। मौके पर सीएम से काबीना मंत्री पद से अग्रवाल को हटाने की मांग भी की गई। इस मौके पर सुरजीत चौहान, दीपक पैन्यूली, अक्षित रावत, विपिन तिवारी, सुमित राणा, कपिल पैन्यूली, रजनीश, सूर्य, पवन, रोहन, गौरव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...