देहरादून, नवम्बर 1 -- घनसाली। घनसाली क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर चल रहा पीएचसी पिलखी में आंदोलन को लगातार जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। क्षेत्र के प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी दर्शन लाल आर्य धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समर्थन दिया। पिलखी अस्पताल में पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य सुधार की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को भी जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे समाजसेवी दर्शन लाल आर्य ने आंदोलन को समर्थन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि, पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी लंबे समय से एक गंभीर समस्या बनी हुई है। पिलखी अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती और आवश्यक संसाधनों की कमी के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने...