टिहरी, दिसम्बर 2 -- घनसाली क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ चल रहे घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा के धरना-प्रदर्शन को लगातार जनसमर्थन मिलता जा रहा है। बुधवार को आंदोलन के 37वें दिन उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार धरना स्थल पहुंचे और मोर्चा की मांगों का पूर्ण समर्थन किया। बुधवार को पीएचसी पिलखी में धरना स्थल पर पहुंचे बॉबी पंवार ने कहा कि, घनसाली क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रही हैं, जिसके चलते आम जनता को इलाज के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आंदोलनकारियों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि वह सरकार तक इस मुद्दे को मजबूती से उठाएंगे। धरना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि, घनसाली क्षेत्र में डॉक्टरों क...