भदोही, नवम्बर 4 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक भदोही के पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस दौरान घनश्याम यादव को जिलाध्यक्ष एवं सूर्यकांत मौर्य को जिला मंत्री बनाया गया। उधर, मंगलवार को ज्ञानपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पदाधिकारियों को गुरुजनों ने फूल माला से स्वागत किया। संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सिंह ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि घनश्याम यादव अध्यक्ष एवं सूर्यकांत मौर्य जिला मंत्री बनाते हुए संगठन को संवैधानिक मान्यता दी गई है। दोनों पदाधिकारियों से सभी ब्लाक इकाइयों का गठन दो माह के अंदर करने का निर्देश दिया गया है। उसके बाद जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। उधर, जिम्मेदारी मिलने के बाद अध्यक्ष एवं जिला मंत्री ने कहा कि गुरुजनों के मान, सम्मान एवं ...