जौनपुर, अगस्त 31 -- मडियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को गहमा गहमी के बीच संपन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर घनश्याम मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कृष्ण कुमार सिंह एडवोकेट को 29 मतों से हराकर जीत दर्ज की। महामंत्री के पद पर अशोक कुमार यादव एडवोकेट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीएल यादव को 10 मतों से पराजित किया। चुनाव अधिकारी राम लखन पटेल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहा। जिसमें घनश्याम मिश्रा 88 मत, कृष्ण कुमार सिंह को 59 मत व हंसराज यादव को 50 मत प्राप्त हुए। जिसमें घनश्याम मिश्र को 29 मतों से विजई घोषित किया गया। इसी प्रकार महामंत्री पद के लिए पांच उम्मीदवारों के बीच हुए मुकाबले में अशोक कुमार यादव ने 57, बीएल यादव ने 47 मत, रामप्यारे मौर्या को 37 मत, सुरेंद्र यादव को 33 मत तथ...