मैनपुरी, सितम्बर 8 -- अग्रवाल सभा की वार्षिक बैठक सोमवार को अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में अग्रवाल भवन में आयोजित की गई। बैठक में अग्रवाल सभा के द्विवार्षिक चुनाव पर चर्चा की गई एवं आय व्यय का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया। अग्रसेन जयंती महोत्सव 20, 21, 22 व 23 सितंबर को धूमधाम से मनाए जाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से घनश्याम दास गुप्ता को अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पद पर नामित किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, अमित अग्रवाल को मंत्री चुना गया। इसके अलावा उपमंत्री सुशील कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल बनाए गए। कार्यकारिणी के लिए अंबरीश गोयल, प्रेमचंद्र अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, चिराग मित्तल एवं प्रवीण अग्रवाल को नामित किया। संरक्षक सुरेश चंद्र बंसल, पवन गोयल, रतन प्रकाश अग्रवाल, अनिल अग्र...