फरीदाबाद, अक्टूबर 9 -- फरीदाबाद। सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के नए प्राचार्य घनश्याम दास ने गुरुवार को पदभार संभाला। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्या डा. सुनिधि ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वहीं स्टाफ सदस्यों ने भी उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्राचार्य डाॅ. सुनिधि द्वारा आरंभ की गई सभी योजनाओं और परियोजनाओं को पूर्ण करने के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। तथा महाविद्यालय की अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालय में बिजली, पानी और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। स्टाफ सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से प्रयास करूंगा, ताकि एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार हो सके। प्राचार्य ने कहा कि छात्राओं की शिक्षा, स्वास्थ्य...