बोकारो, अगस्त 4 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला राजद कार्यालय सेक्टर 9 में घनश्याम चौधरी को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि चौधरी शिक्षित, काफी अनुभवी व दल के प्रति समर्पित नेता हैं। इनके प्रदेश प्रवक्ता बनने से दल को फायदा होगा। दल के नीति व सिद्धांत को आम जन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। नव मनोनीत प्रदेश प्रवक्ता चौधरी ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष व विधायक संजय सिंह यादव, मंत्री संजय प्रसाद यादव सहित राजद के सभी विधायक ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है, मैं उस पर पूरा खरा उतरने की कोशिश करूंगा। कहा कि राजद के एक साधारण कार्यकर्ता से युवा राजद के जिलाध्यक्ष, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव, प्रदेश महासचिव पद पर वर्षों तक काम करने तथा पार्टी की सेवा करने का मुझ...