अररिया, सितम्बर 11 -- सकल अग्रवाल समाज की बैठक में अग्रसेन जंयती बनाने का निर्णय आगामी 28 सितंबर को होगा जयंती समारोह फारबिसगंज, एक संवाददाता। अग्रवाल महाभा,अग्रवाल महिला मंच, अग्रवाल युवा मंच, अग्रवाल युवती मंच की एक संयुक्त बैठक स्थानीय श्री मारवाड़ी अतिथि सदन परिसर में आयोजित की गई। जिसमें आगामी 28 सितंबर को महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में नए सत्र के लिए श्री घनश्याम अग्रवाल को महासभा का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही अग्रवाल महिला मंच की कमिटी का पुनर्गठन करते हुए चित्रा मित्तल को अध्यक्ष पद पर चयन किया गया। बैठक में श्री मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पवन अग्रवाल एवं सुभाष अग्रवाल को पूर्णिया प्रमंडलीय क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाने जाने पर शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित भी किया गया। ब...