दरभंगा, दिसम्बर 21 -- घनश्यामपुर,। थाना क्षेत्र से एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की लापता हो गई है। उसकी मां ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि उनकी नाबालिग लड़की बिना कुछ बताए घर से निकली थी। शुरुआत में परिवार ने सोचा कि वह पड़ोस में गई होगी लेकिन दो घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।काफी खोजबीन के बाद भी नाबालिग लड़की का कोई सुराग नहीं मिला। घर में छानबीन के दौरान पता चला कि उनकी नाबालिग बेटी को किसी ने बहला-फुसलाकर बुरी नीयत से अगवा कर लिया है।इस संबंध में घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है तथा ...